राजस्थान में चोरों के हौसले बुलंद: राजभवन से ब्रिटिश काल की 7 बंदूकें चुराकर फरार
बता दें कि जब चोर इस घटना को अंजाम दें रहे थे, उनकी पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. राजभवन में ब्रिटिश काल की 9 बंदूक रखी थी. जिसमें से चोरों ने 7 चुराया और भाग निकले. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
राजस्थान में चोरो के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने राजभवन को भी अपना निशाना बना डाला. इस चौंकाने वाली खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक चोरो ने राजभवन में घुसकर ब्रिटिश काल बंदूकों को लेकर चंपत हो गए. इन बंदूकों को सजावट के लिए रखा गया था. लेकिन चोरो ने उसपर हाथ फेर के निकल गए. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि जब चोर इस घटना को अंजाम दें रहे थे, उनकी पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. राजभवन में ब्रिटिश काल की 9 बंदूक रखी थी. जिसमें से चोरों ने 7 चुराया और भाग निकले. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन इस चोरी के बाद से सवाल उठने लगा है कि जब राजभवन ही नहीं सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा. वहीं पुलिस दावा कर रही है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें:- भीम आर्मी और गैर राजनीतिक संगठनों का आज भारत बंद, यूपी में SP कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी
गौरतलब हो कि बिहार के बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में एक पुराने मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु निर्मित प्राचीन चार मूर्तियों चुरा ली और फरार हो गए थे. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर कम से कम 200 साल पुराना है.