असम के तिनसुकिया में मॉब लिंचिंग: बेकाबू भीड़ ने 2 लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: PTI)

देश में मॉब लिंचिंग (Mob lynching) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.ताजा मामला असम (Assam) के तिनसुकिया जिले (Tinsukia District) से आया हुआ है. जहां एक बेकाबू भीड़ ने मां और बेटे को लाठी डंडो से इस कदर से पीटा की दोनों की मौत हो गई. दुःख की बात है कि इसकी सूचन पुलिस को मिलने के बाद पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने के बाद भी बेकाबू भीड़ पीड़ित को पिटती रही लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रही है.

दरअसल मामला कुछ इस तरफ है. दो दिन पहले मृतक अजय की पत्नी राधा अपने दो साल की बेटी के साथ लापता हो गई थी. जिसके बाद महिला का शव शुक्रवार को ससुराल वालों के घर के पास एक पानी की टंकी के पास बरामद किया. जिसके बाद पीड़ित महिला के मायके वालों ने अजय और उसकी मां पर राधिका को प्रताड़ित करने का आरोप लगा कर घर पर लोगों के साथ हमला बोल दिया. इस दौरान लोगों ने जहां अजय के घर को नुकसान पहुंचाया. वहीं उग्र भीड़ ने अजय और उसकी मां की बेरहमी से पिटाई करके हत्या कर दी. यह भी पढ़े: देश में थम नहीं रहें हैं मॉब लिंचिंग मामले, गायों को तलाशते युवक को भीड़ ने पेड़ से बांधकर पीटा, फिर काटा हाथ..

इस घटना को लेकर हैरान कर देने वाली बात है कि उग्र लोगों ने जब अजय ताती के घर पर हमला बोला इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल जरूर पहुंची. लेकिन उग्र भीड़ के सामने पीड़ित को बचाने की बजाय वह मूक दर्शक बनी रही. पुलिस चाहती तो पीड़ित की जान बचाई जा सकती थी. वहीं इस घटना में पुलिस ने लापता महिला राधिका का शव तो बरामद किया. लेकिन महिला के साथ लापता बेटी के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाई है.