Video: गाजियाबाद में नवरात्र की थाली में मिला मच्छर, ग्राहक और दुकानदार के बीच हुआ विवाद, लोगों ने की रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की मांग

खाने में कॉकरोच, मकड़ियां, कीड़े और इल्लियां मिलने की कई घटनाएं सामने आई है. इस वजह से कई दुकानदारों पर कार्रवाई भी हुई है. अब ऐसे में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के नामचीन रेस्टोरेंट से नवरात्र की थाली में मच्छर मिलने से हडकंप मच गया.

Credit-(Twitter-X)

गाजियाबाद,उत्तरप्रदेश: खाने में कॉकरोच, मकड़ियां, कीड़े और इल्लियां मिलने की कई घटनाएं सामने आई है. इस वजह से कई दुकानदारों पर कार्रवाई भी हुई है. अब ऐसे में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के नामचीन रेस्टोरेंट से नवरात्र की थाली में मच्छर मिलने से हडकंप मच गया. ये घटना गाजियाबाद के मशहूर रेस्टोरेंट मदन स्वीट्स का बताया जा रहा है, जहांपर एक ग्राहक के नवरात्र की थाली में मच्छर मिला.

जब ग्राहक इसकी शिकायत करने पहुंचा तो रेस्टोरेंट मालिक उसी से बहस भी करता है और इसके साथ बदतमीजी भी करता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग रेस्टोरेंट पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है की ग्राहक और मालिक में जमकर बहस होती है, इसके बाद मालिक ग्राहक को जाति सूचक गाली भी देता है, जिसके कारण विवाद और बढ़ जाता है. ये भी पढ़े:Video: लोगों के स्वास्थ से हो रहा है खिलवाड़! गाजियाबाद में खाने के लिए ग्राहक ने ख़रीदे समोसे में से निकली मकड़ी, ग्राहक ने की सख्त कार्रवाई की मांग

रेस्टोरेंट के खाने में मिला मच्छर 

वीडियो में देखा जा सकता है की मालिक इतनी बदतमीजी कर रहा है,  ग्राहक मच्छर निकलने की शिकायत उससे करता है, तो ग्राहक से दुकानदार पूछता है की ,' कौन सा मच्छर निकला है. इसके बाद वो ग्राहक को ,' औकात नहीं बढ़ाने की बात भी करता है. इसके बाद वो इन लोगों को हाथ दिखाते हुए कहता है , जाओ अपना काम करो, इसके बाद दुकानदार कहता है, तुम जिस बिरादरी से हो, वो सभी को पता है. दुकानदार की इस बदतमीजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Arjunsandeshup नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\