रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक (Shripad Naik) ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2019 में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की 138 घटनाएं हुईं. उन्होंने बताया साल 2019 में सेना ने जम्मू-कश्मीर में कई ऐहतियाती कदम उठाए हैं. इनमें घेराबंदी और तलाशी अभियान शामिल हैं. 2019 में अब तक 157 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है. श्रीपद नाइक ने कहा आतंकी हिंसा की घटनाओं में कमी आई है. सुरक्षाबल घाटी में मुस्तैदी से तैनात हैं. इससे पहले श्रीपद नाइक ने बताया था कि जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर 30 मई 2019 से 20 जनवरी 2020 तक संघर्ष विराम उल्लंघन की 2335 घटनाएं हुई हैं, जिनमें आठ सैन्य कर्मी हताहत हुए.
श्रीपद नाइक ने बताया था पिछले तीन सालों में रक्षा क्षेत्र में निर्यात का आंकड़ा करीब सात गुना बढ़ गया है. साल 2016 में जहां ये आंकड़ा मात्र 1521 करोड़ था, वहीं 2019 में ये दस हजार करोड़ से ज्यादा हो गया है. यह भी पढ़ें- सेना में महिलाओं को कॉम्बैट रोल देने पर बोले वेस्टर्न कमान चीफ आरपी सिंह-ऐसा करने के लिए अभी उचित समय नही, लगेगा कुछ और वक्त.
साल 2019 में सुरक्षाबलों ने 157 आतंकियों को किया ढेर-
MoS Defence Shripad Naik in Rajya Sabha: In 2019, there have been 138 cases of infiltration by terrorists along Line of Control and International Border pic.twitter.com/c1jyJdDekw
— ANI (@ANI) March 2, 2020
अभी हाल ही में रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने आर्मी चीफ नरवणे के बयान का समर्थन किया था. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि PoK भारत का हिस्सा है. सेना पाकिस्तान के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. सरकार से आदेश मिला तो सेना कार्रवाई के लिए बिल्कुल तैयार है. इस पर श्रीपद नाइक ने कहा, 'सेना का यही जज्बा है. इनका ये बोलना गलत नहीं है. सरकार इस बात पर निश्चित तौर पर गौर करेगी.' नाइक ने कहा, 'हमें भारतीय सेना पर गर्व है, पूरा देश जवानों पर गर्व करता है.'