नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) की गतिविधियों में शामिल होने के कारण 2200 से अधिक विदेशी नागरिकों की भारत यात्रा 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दी गई है. ब्लैकलिस्ट किए गए विदेशियों में माली, नाइजीरिया, श्रीलंका, केन्या, जिबूती, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, म्यांमार, थाईलैंड, बांग्लादेश, यूके (OCI कार्ड धारक) ऑस्ट्रेलिया और नेपाल के नागरिक शामिल हैं.
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन इलाके (Nizamuddin Area) में बीते मार्च महीनें में तबलीगी जमात ने एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था जो बाद में देश में कोरोना वायरस का एक केंद्र बनकर सामने आया. इसमें भाग लेने वाले कुछ लोग बाद में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए और उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने गृह नगरों की यात्रा की थी.
#UPDATE More than 2,200 blacklisted foreign nationals banned for 10 years from travelling to India for their involvement in Tablighi Jamaat activities: Government Sources https://t.co/9b4t5QpkSt
— ANI (@ANI) June 4, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने तबलीगी जमात मामलें में 541 विदेशी नागरिकों के खिलाफ दाखिल की 12 चार्जशीट
इस घटना के पश्चात् केंद्र और राज्य सरकारों के उनकी पहचान के लिए बड़ा अभियान चलाने के बाद देश में 25,500 से ज्यादा तबलीगी सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया था.