Coronavirus Cases Update in Agra: आगरा में अब तक 1.78 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों का किया गया परीक्षण, पिछले 24 घंटों में 84 नए मामले दर्ज
कोरोना की जांच (Photo Credits: Twitter)

आगरा, 26 सितम्बर: आगरा ने कोविड -19 नमूनों के परीक्षण में एक नया मुकाम हासिल किया है. शनिवार को यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यहां परीक्षण किए जा चुके कुल नमूनों की संख्या 1.78 लाख से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षण में वृद्धि से संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने और कोविड -19 (COVID19) का मुकाबला करने के लिए रणनीतियों में बदलाव करने में मदद मिली है.

शहर में पिछले 24 घंटों में 84 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले हफ्ते यह संख्या दैनिक स्तर पर 150 के करीब थी. यहां मामलों की कुल संख्या 5,401 है और अब तक 4,301 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. शुक्रवार तक मरने वालों की कुल संख्या 123 थी. यहां रिकवरी दर लगभग 80 प्रतिशत बनी हुई है. वहीं परीक्षण किए जा रहे नमूने में से पॉजिटिव निकलने वाले मामलों की दर 3.04 प्रतिशत है. एस.एन. मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव पाए गए 3 स्वास्थ्य कर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 85,362 नए मामले दर्ज, पिछले 24 घंटों में 1,089 संक्रमित मरीजों की हुई मौत

डॉक्टरों ने इस सप्ताह एक नई चिंता जताई है कि कई रोगियों में कोविड -19 के साथ डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैा. आईएमए के डॉक्टरों के मुताबिक, फ्लू और वायरल बुखार जैसी मौसमी बीमारियां जटिलता को बढ़ा रहीं हैं.

वहीं आगरा के जिला मजिस्ट्रेट पी.एन. सिंह ने केवल सरकारी प्रयोगशालाओं और परीक्षण केंद्रों को ही परीक्षण करने की अनुमति दी हुई है. ऐसा निजी प्रयोगशालाओं के खिलाफ पिछले दो सप्ताह में झूठी रिपोर्ट जारी करने की कई शिकायतें मिलने के बाद कि या गया था. 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस से शुरू होने वाले नए टूरिस्ट सीजन के लिए हॉस्पिटेलिटी सेक्टर ने खासी तैयारियां की हैं. वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने स्मारकों पर आगंतुकों की स्क्रीनिंग और स्वच्छता के लिए विस्तृत व्यवस्था की है.