उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक दर्दनाक हादसा हुआ. घर के बाहर खड़ी कार में खेल रहे 4 बच्चों में से दो की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. दरअसल घटना उस वक्त हुई जब घर के बाहर खड़ी कार में चार बच्चों ने गलती से खुद को कार में बंद कर लिया. कार का दरवाजा अंदर से लॉक होने के बाद बच्चे उसे खोल नहीं पाए. तपती गर्मी के कारण उनमें से दो की दम घुटने से मौत हो गई. दो अन्य बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में 5 साल के मोहम्मद अल्ताफ और 7 साल के अबशर रजा की कार के अंदर ही मौत हो गई जबकि मोहम्मद और अलफिज का इलाज चल रहा है.
बता दें कि हादसे से दो दिन पहले ही परिवार ने इस दूसरी कार को खरीदा था. जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल था. लेकिन सोमवार के दिन कोई कार का दरवाजा बंद करना भूल गया. जिसके बाद वहीं खेल रहे चरों बच्चों की कार के दरवाजे पर नजर गई. उसके बाद खेल-खेल में वे कार के अंदर जाकर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने ने कार का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. जो लॉक हो गया और वे फिर खोल नहीं पाएं. यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: पंचनामा नहीं होने के कारण 6 दिन तक अस्पताल में पड़ा रहा मजदूर का शव.
4 children of ages 4-7 yrs were found unconscious in a car after they locked themselves up inside it while playing,in Mundha Pande area.All 4 were taken to hospital.2 of them died&other 2 are undergoing treatment at the hospital: Amit Kumar Anand, SP (city) Moradabad (15.06.2020) pic.twitter.com/ngjRssO5oj
— ANI UP (@ANINewsUP) June 15, 2020
वहीं जब बच्चे कई घंटों तक वापस नहीं लौटे तो उनके परिवारों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान उनकी नजर कार के अंदर गई और तभी उन्हें कार के अंदर लेटा देखा गया. जिसके बाद सभी बच्चों को लेकर आननफानन में अस्पताल भागे. जहां पर दो बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने कहा कि बच्चे कुछ घंटों के लिए कार के अंदर लॉक हो गए थे और ऑक्सीजन की कमी होने के कारण उनके दम घुटने की आशंका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.