Monsoon Update: हीटवेव से छुटकारा! IMD ने बताया कहां पहुंचा मानसून, इस दिन देगा दिल्ली में दस्तक
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. इसके साथ ही दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में झमाझम बारिश हुई तो लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम सुहावना होने के साथ तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वैज्ञानिक सोमा सेन ने सोमवार को कहा, "हमें उम्मीद है कि अगले 3-4 दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में मानसून आगे बढ़ेगा. हल्की आंधी जारी रहेगी. लू की स्थिति में काफी कमी आई है.'

आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा, "दक्षिण-पश्चिम मानसून अरब सागर, गुजरात राज्य के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों और झारखंड के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है."

मौसम वैज्ञानिक ने दिया ये अपडेट

आईएमडी ने बताया, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार से अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति की सूचना मिलने की संभावना है... मानसून की अग्रिम रेखा वाले क्षेत्रों में बिजली गिरना एक बड़ी समस्या है."

दिल्ली में मौसम की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा, "हमें दिल्ली में तापमान में मामूली वृद्धि की उम्मीद है...लू की स्थिति की उम्मीद नहीं है...अगले 3-4 दिनों में हल्की आंधी आ सकती है."

दिल्ली में कब आएगा मानसून?

दिल्ली में मानसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है. वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी देश की राजधानी में मानसून ने कदम रखे हैं. वहीं, कई बार मानसून का इंतजार लंबा भी हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 30 जून के आसपास मानसून का आगमन हो सकता है. दिल्ली में 29 जून तक बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है.