
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मॉनसून की जोरदार दस्तक दिखाई दे रही हैं. चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे भनेरपानी (पिपलकोटी) के पास मलबा आने से बंद हो गया है. पास की पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिरने की वजह से हाईवे को साफ करने में परेशानी हो रही है. प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रास्ता खोलने की कोशिश जारी है. देहरादून में रविवार को हुई मूसलधार बारिश ने राजधानी की तस्वीर ही बदल दी. सुबह से दोपहर तक लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. नालियां जाम हो गईं और गंदा पानी सड़कों पर फैल गया.
निचले इलाकों में घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. बिंदाल नदी का जलस्तर भी खतरनाक रूप से बढ़ गया है, जिससे आस-पास के इलाकों में खतरा मंडरा रहा है.
चमोली में बद्रीनाथ हाईवे बंद
Chamoli, Uttarakhand: Continuous rainfall in Chamoli district has blocked the Badrinath National Highway at Bhanerpani (Pipalkoti) due to debris flow. Ongoing rockfall from nearby hills is hampering clearance efforts. Concerned authorities are working to restore the route pic.twitter.com/R4lC9WVlVr
— IANS (@ians_india) June 23, 2025
कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
इधर, मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. वहीं टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
अगले कुछ दिनों जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में मॉनसून मजबूती से सक्रिय हो गया है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कुछ क्षेत्रों में 30–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा.
IMD ने लोगों से अपील की है कि तेज बारिश के समय घरों में ही रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखें. SDRF और जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.