
आज का मौसम, 23 जून 2025: भारत मौसम विभाग (IMD) ने 23 जून 2025 का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून अब पूरे जोर पर है और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. सबसे पहले बात करते हैं मध्य भारत की. मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 23 और 24 जून को बेहद भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी गिर सकता है. इसके साथ तेज़ हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और गरज-चमक की भी चेतावनी दी गई है.
ऐसे में, अगर आप इस क्षेत्र में हैं, तो बाहर निकलने से बचें, खासकर नदियों और तालाबों के पास न जाएं.
ये भी पढें: डीजीसीए ने प्रतिकूल मौसम में उड़ान संचालन के लिए दिशा-निर्देश संशोधित किए
23 जून 2025 के मौसम का पूर्वानुमान
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
मुख्य बिंदु
उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात तथा कोंकण और गोवा में 22 से 26 जून, 2025 के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। गुजरात क्षेत्र में 22 जून को और मध्य प्रदेश में 23 एवं 24 जून को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की… pic.twitter.com/UfVbGUVnsC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 22, 2025
उत्तर भारत में आगे बढ़ा, दिल्ली को अभी इंतजार
Southwest Monsoon
❖ Southwest monsoon has further advanced over most parts of Himachal Pradesh, entire Ladakh & Kashmir, most parts of Jammu and some parts of Punjab.
❖ The Northern Limit of Monsoon passes through 25.0°N/60.0°E, 25.0°N/65.0°E, 25.5°N/70.0°E, Jaipur, Agra,… pic.twitter.com/KoAN6gV1EC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 22, 2025
उत्तर भारत में आगे बढ़ा मानसून
मानसून 2025 ने उत्तर भारत में और तेजी से कदम बढ़ाए हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 22 जून तक मानसून हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, कश्मीर, जम्मू और पंजाब के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. मानसून की उत्तरी सीमा जयपुर, आगरा, देहरादून, शिमला और जम्मू से होकर गुजर रही है. राजस्थान के पूर्वी जिलों में भी बहुत भारी बारिश की आशंका है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली को अभी इंतजार
IMD ने अगले दो दिनों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के बाकी हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना जताई है. हालांकि, दिल्ली को अभी मानसून का इंतजार है. साथ ही, 23 से 26 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोनकण-गोवा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. किसानों और आम लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है, लेकिन दिल्ली वालों को अभी थोड़ा और सब्र करना होगा.
पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ जैसे हालात
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 23 जून को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां रहने वालों को खास अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि बाढ़ और जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है. नदियों के पास रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं और स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करें.
दक्षिण भारत में भी असर दिखेगा
केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, लेकिन 40-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी हवाओं का असर रहेगा. समुद्र किनारे जाने से परहेज करें, खासकर मछुआरों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
गुजरात और कोंकण में भी रहिए तैयार
22 जून की भारी बारिश के बाद, गुजरात और कोंकण-गोवा क्षेत्र में 23 जून को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है. छाता, रेनकोट और जरूरी दवाएं पास में रखें.
आखिर में एक सलाह
IMD के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून का मिजाज अब अनिश्चित हो गया है. ऐसे में हर अपडेट पर नजर रखना जरूरी है. मौसम से जुड़ी सही जानकारी के लिए वेबसाइट mausam.imd.gov.in पर नजर बनाए रखें और प्रशासन की एडवाइजरी जरूर फॉलो करें.