Monsoon 2020 Update: इस सप्ताह धीमी पड़ सकती है मानसून की रफ्तार, अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश और यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (MP) में दक्षिण पश्चिमी मानसून (Southwest Monsoon) की एंट्री हो चुकी है. मध्य प्रदेश में मानसून ने रविवार को दस्तक दे दी है. मानसून तय समय से एक दिन पहले प्रदेश पहुंच गया. रविवार शाम भोपाल (Bhopal) सहित कुछ हिस्सों में कुछ समय के लिए मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि मानसून 15 या 16 जून को मध्य प्रदेश पहुंचेगा. मानसून की दस्तक के साथ ही सोमवार को एमपी के कई जिलों में भारी बारिश के भी आसार हैं.

मध्य प्रदेश में मानसून सबसे पहले होशंगाबाद, जबलपुर और इंदौर समेत छह जिलों में पहुंचा. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितिययां अनुकूल हो रही हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने रविवार (14 जून) को कहा कि मानसून ने पश्चिम और मध्य भारत के एक बड़े हिस्से को कवर किया है, लेकिन इस सप्ताह लो प्रेशर कम होने के कारण इसकी गति धीमी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा, 'उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.'

एमपी और यूपी में बारिश के मानसून का विस्तार-

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा, अगले दो घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होगी. आईएमडी ने सोमवार को अपने दोपहर के बुलेटिन में कहा कि अगले 2-3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और बिहार में बड़े पैमाने पर बारिश जारी रहने की संभावना है.

देश के कई हिस्सों में मानसून ने गर्मी से निजात दिलाई है लेकिन राजधानी दिल्ली में लोग अभी भी गर्मी से बेहाल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान 41 डिग्री के पार चला गया है और अगले चार दिनों तक इससे कोई राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है. 19 जून को बूंदाबांदी और आंधी के साथ तापमान कुछ कम होने की संभावना है.