दिल्ली में गुरुवार सुबह सात बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 448 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 289, गुरुग्राम में 370, गाजियाबाद में 386, ग्रेटर नोएडा में 351 और नोएडा में 366 नंबर बना हुआ है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.
...