UP Shocker: यूपी के अलीगढ़ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बंदरों ने किसान सहकारी चीनी मिल को लाखों का चूना लगाया है. बंदरों ने एक महीने में 35 लाख रुपये की चीनी खा डाली. इस बात का खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 6 अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. अब उन्हीं से शुगर मिल को हुए नुकसान की भरपाई कराए जाएगी.
ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक चीनी के स्टॉक का मिलान किया गया. इसके बाद फरवरी 2024 में चीनी का स्टॉक 1538.37 कुंतल था, जो कि अगले महीने घटकर 401. 37 कुतंल हो गया.
ये भी पढ़ें: Truth of IIT Placements: नौकरी को तरसे IIT के 8000 छात्र! इस साल 38 परसेंट लोगों को नहीं मिली जॉब, RTI में खुलासा
शुगर मिल से 35 लाख रुपये की चीनी खा गए बंदर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चीन