दुनियाभर में इस वक्त मंकीपॉक्स (Monkeypox) का कहर देखने को मिल रहा है. अब तक यह बीमारी 75 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है और भारत में अब तक (3 अगस्त सुबह) 8 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 5 मामले केरल और 3 मामले राजधानी दिल्ली से सामने आए हैं. दिल्ली में मंगलवार को मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आया है. एक और नाइजीरियाई व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. उसने हाल में विदेश यात्रा नहीं की थी.
कोरोना वायरस (COVID-19) के बीच मंकीपॉक्स ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि कुछ सावधानियां बरतकर मंकीपॉक्स के खतरे से बचा जा सकता है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए उपाय आपको इस नए खतरे से बचा सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी अहम जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की। pic.twitter.com/SFi5hNRSpN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की सूची जारी की है. यहां जानिए कि मंकीपॉक्स के संक्रमण से किन बातों का ध्यान रखकर बचा जा सकता है.
क्या करें
संदिग्ध मरीजों से दूर रहें
मंकीपॉक्स से बचाव के लिए सबसे जरूरी है संदिग्ध मरीजों से दूर रहना. जिन व्यक्तियों में मंकीपॉक्स के लक्षण दिख रहे हैं वे तुरंत खुद को पूरी तरह से आइसोलेट कर दें. रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा न करें. इससे इस बीमारी के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
अगर आपको त्वचा पर दाने या मंकीपॉक्स जैसे कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं सभी से दूरी बना कर तुरंत डॉक्टर को इस बारे में सूचित करें.
बार-बार साबुन से हाथ धोएं या सैनिटाइजर यूज करें
कोरोना की तरह मंकीपॉक्स से बचने के लिए भी आपको बार-बार साबुन से अपने हाथ धोने चाहिए. किसी भी व्यक्ति को छूने के बाद हाथ धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. साफ सफाई का ध्यान रखकर आप बचाव कर सकते हैं.
मास्क और हैंड ग्लव्स पहनें
कोरोना की तरह मास्क आपको मंकीपॉक्स से भी बचा सकता है. संदिग्धों के आस पास मास्क पहन कर जाएं और हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल भी करें.
सफाई का रखें ध्यान
सफाई का ध्यान रखना जरूरी है. पर्यावरण स्वच्छता के लिए कीटाणुनाशक का उपयोग करें.
क्या न करें
- संदिग्ध लोगों की स्किन को न छुएं. उनके साथ बेड शेयर न करें. उनके बर्तन इस्तेमाल न करें. इनके साथ गले मिलना या यौन संबंध बनाने से संक्रमण फैल सकता है.
- संदिग्ध या संक्रमित लोगों के बर्तन और कपड़े अन्य लोगों के बर्तन और कपड़ों के साथ न ही रखें न धोएं.
- लक्षण दिखने पर पब्लिक के बीच न जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
- सतर्क रहें, जागरूक रहें और अफवाह फैलाने वालों से दूर रहें.