Monkeypox Case: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला आया सामने
मंकीपॉक्स (Photo: Twitter)

नई दिल्ली, 13 अगस्त : दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला सामने आया है. शनिवार को एक 22 वर्षीय महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण मिले हैं. लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के एमडी सुरेश कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद महिला के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जो पॉजिटिव आए हैं.

उन्होंने बताया कि महिला अभी डॉक्टरों की निगरानी में है. राष्ट्रीय राजधानी में पांच मामलों में से एक मरीज को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि चार अन्य का अस्पताल में इलाज जारी है. यह भी पढ़ें :कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया इसी महीने शुरू, राहुल पर कोई स्पष्टता नहीं

पॉजिटिव केस के मद्देनजर, दिल्ली सरकार ने तीन निजी अस्पतालों को मंकीपॉक्स के मामलों के प्रबंधन के लिए कम से कम 10 आइसोलेशन रूम बनाने का निर्देश दिया है. दिल्ली में 24 जुलाई को पहला मंकीपॉक्स का मामला सामने आया था. जबकि देश में 14 जुलाई को केरल के कोल्लम जिले में पहले मंकीपॉक्स मामले की पुष्टि की गई थी.