Modi 3.0: हम हारे कहां से? 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 का आंकड़ा नहीं छू सकी, विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना
Narendra Modi | ANI

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. संसद के सेंट्रल हॉल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई. इस बैठक के बाद एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. बैठक को संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और सहयोगी दलों का आभार जताया. NDA हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस', मोदी बोले- हमारे लिए नेशन फर्स्ट.

अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने NDA गठबंधन की उपलाब्धियों के बारे में बात की तो वहीं इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा. नरेंद्र मोदी ने कहा, "10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी. अगर 2014, 2019 और 2024 के चुनावों को मिला दें तो कांग्रेस को इतनी सीटें भी नहीं मिलीं, जितनी बीजेपी को इस चुनाव में मिलीं. मैं साफ देख सकता हूं कि पहले इंडी गठबंधन के लोग धीरे-धीरे डूब रहे थे, अब वे तेजी से डूबने वाले हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप किसी भी बालक से पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले किसकी सरकार थी तो वह कहेगा कि NDA और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी NDA की सरकार बनी. तो हम हारे कहां से. पहले भी NDA की सरकार थी आज भी NDA की है और कल भी NDA की सरकार रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " 4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए. मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए... ईवीएम ने उनको चुप कर दिया. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है. हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि रहा है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने जिस प्रकार से बहुमत देकर सरकार चलाने का सौभाग्य दिया है कि ये हम सबका दायित्व है कि हम सर्वमत निरंतर प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. NDA को करीब 3 दशक हो गए हैं....ये 3 दशक की यात्रा एक बहुत बड़ी मजबूती का संदेश देती है... हम गर्व से कह सकते हैं कि इस गठबंधन ने 3 टर्म सफलतापूर्वक पार किए हैं और गठबंधन चौथे टर्म में प्रवेश कर रहा है."