दिल्ली में अगले सप्ताह मध्यम कोहरा रहने की संभावना: आईएमडी

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 17 नवंबर से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही कोहरा मध्यम रहने का अनुमान लगाया गया है. शनिवार को भी कोहरा रहा, लेकिन आसमान साफ था.

दिल्ली में अगले सप्ताह मध्यम कोहरा रहने की संभावना: आईएमडी
दिल्ली (Photo: PTI)

नई दिल्ली, 13 नवंबर: मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 17 नवंबर से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही कोहरा मध्यम रहने का अनुमान लगाया गया है. शनिवार को भी कोहरा रहा, लेकिन आसमान साफ था. Most Polluted Cities: दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषित शहर है दिल्ली, टॉप 10 में भारत की ये 3 जगहें शामिल

मौसम विभाग ने कहा कि दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई. शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.4 डिग्री और 11.1 डिग्री रहा. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शनिवार की सुबह कुल वायु गुणवत्ता 499 यानि 'गंभीर' श्रेणी में रही.

हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 134 और 72 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे आनंद विहार का एक्यूआई 468, आईटीओ का 484, आरके पुरम का 433 और श्री अरबिंदो का 452 था.


संबंधित खबरें

Weather Forecast (13 May 2025): बंगाल, झारखंड, यूपी और राजस्थान में हीटवेव जारी, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी; जानें कैसा रहेगा कल का मौसम?

Weather Forecast (12 May 2025): उत्तर में आंधी-बारिश, पूर्व और मध्य भारत में लू का कहर; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Kal Ka Mausam, 12 May 2025: देश के कई हिस्सों में लू, आंधी-बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में कल का मौसम?

Weather News: कहीं भीषण गर्मी में लू का कहर, तो कहीं मूसलधार बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

\