RPF Nagpur: नागपुर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार, आरपीएफ की कार्रवाई
Credit -RPF

RPF Nagpur:  नागपुर रेलवे स्टेशन पर सी.पी.डी.एस. (Crime Prevention and Detection Squad) टीम और अपराध खुफिया शाखा नागपुर के संयुक्त प्रयास से एक संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई. टीम के प्रधान आरक्षक भाऊराव रामकृष्ण अम्भोरे, आरक्षक सुमित चौहान, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक धीरज कुमार, और आरक्षक जसवीर सिंह ने संतरा मार्केट साइड पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पाया.

पूछताछ में संतोषजनक जवाब न देने पर उक्त व्यक्ति को आरपीएफ थाना नागपुर लाया गया. वहां सहायक उप निरीक्षक वी.के. सरपाते और उप निरीक्षक एच.एल. मीना ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप सोविंद कांबरकर, उम्र 33 वर्ष, ग्राम मुंडीपार, पोस्ट सरकार टोला, तहसील आम गांव, जिला गोंदिया, महाराष्ट्र बताया.उसकी जेब से एक ब्लू कलर का रेडमी कंपनी का मोबाइल (कीमत लगभग 10,000 रुपये) बरामद हुआ. कड़ी  पूछताछ में उसने नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर इटारसी छोर से मोबाइल की चोरी करना स्वीकार किया. ये भी पढ़े :RPF Wardha: वर्धा के आरपीएफ ने महिला का चोरी हुआ पर्स बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार

व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी थाना नागपुर में अपराध क्रमांक 778/2024 धारा 303 (2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी और उसके पास मिले मोबाइल को उचित कार्रवाई हेतु मेडिकल परीक्षण के बाद जीआरपी नागपुर को सुपुर्द किया गया.ये कार्रवाई वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर मनोज कुमार और स.सु.आ.आरपीएफ नागपुर श्रीकुमार कुरूप के मार्गदर्शन में की गई.