RPF Wardha: वर्धा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 के पास न्यू फुट ओवरब्रिज के पास एक महिला यात्री महरुनिशा बशीर शेख का लाल रंग का लेडीज पर्स किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी हो गया था. घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ वर्धा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज खंगाले. फुटेज में एक हरे रंग की टी-शर्ट और जींस पहने हुए व्यक्ति को महिला की नजर चुराकर धोखे से उसकी पर्स लेकर ब्रिज पर से भागते हुए देखा गया.
आरपीएफ की PILT टीम ने तुरंत अपनी खोजबीन शुरू की और संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसे स्टेशन परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ओम प्रकाश ज्ञानेश्वर, उम्र 29 वर्ष, निवासी भानखेड़ा, बरबाड़ी, जिला वर्धा बताया और पर्स चोरी करने का अपराध स्वीकार किया. ये भी पढ़े :Nagpur Railway Station Video: शौचालय में बारिश से हुआ बुरा हाल, यात्रियों को गंदे पानी से जाकर करना पड़ रहा है इस्तेमाल, नागपुर के रेलवे स्टेशन का वीडियो हुआ वायरल
आरोपी के पास से चोरी हुए सभी मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं. बरामद मोबाइल में एक नीले रंग का विवो कंपनी का मोबाइल (अनुमानित कीमत 20,000/- रुपये), एक नीले रंग का रेडमी कंपनी का मोबाइल (अनुमानित कीमत 12,000/- रुपये) और एक जियो भारत कंपनी का मोबाइल (कीमत 1,200/- रुपये) शामिल हैं.आरोपी के खिलाफ जीआरपी वर्धा में धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरपीएफ ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हैं कि वे अपने सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ को दें.













QuickLY