सरकार ने मोबाइल पर बढाया GST का दर, अब इतने महंगे होंगे फोन,  बिक्री पर भी पढ़ेगा असर
Redmi 7, Realme U1 and Vivo U10 (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली: मोबाइल फोन अब महंगा हो जाएगा, क्योंकि इस पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दर 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने शनिवार को यह फैसला लिया. हालांकि जीएसटी परिषद ने विमानों की रखरखाव व मरम्मत यानी मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (MRO) सेवा पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दी है. जीएसटी परिषद की यहां बैठक के बाद वित्तमंत्री ने कहा, "इस बदलाव से भारत में एमआरओ सेवा स्थापित करने में मदद मिलेगी."

केंद्र एवं राज्यों के जीएसटी अधिकारियों की फिटमेंट कमिटी ने मोबाइल फोन, फुटवेयर, टेक्सटाइल्स एवं फर्टिलाइजर्स जैसे मदों पर शुल्क की उल्टी संरचना (Inverted duty structure) को दुरुस्त करने के लिए जीएसटी दर संरचना में बदलाव की सिफारिश की थी. इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर से मतलब ऐसी कर संरचना से है जहां तैयार उत्पादों के मुकाबले इनपुट पर कर की ऊंची दर से है. इसके फलस्वरूप विभिन्न प्रशासनिक व अनुपालन संबंधी मसलों के अलावा वस्तुओं के लिए अधिक इनपुट क्रेडिट का दावा किया जाता है.

जीएसटी परिषद ने कारोबारियों को सहूलियत देने के लिए कई उपाय किए. इन उपायों के मुताबिक, जीएसटी भुगतान में विलंब होने पर ब्याज नेट टैक्स कैश लायबिलिटी पर लिया जाएगा, जोकि एक जुलाई 2017 से ही लागू होगा. इसके लिए जीएसटी कानून में संशोधन किया जाएगा. जिनका पंजीकरण 14 मार्च, 2020 तक रद्द कर दिया गया है, वे पंजीकरण निलंबन निरस्त कराने के लिए इस साल जून तक आवेदन कर सकते हैं.

वहीं, हर पंजीकृत व्यक्ति को उसके आपूर्तिकर्ता के संबंध में जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए समर्थ बनाने के मकसद से 'अपने आपूर्तिकर्ता को जानिए' की एक नई सुविधा शुरू की जाएगी. MSMI सेक्टर को राहत प्रदान करने के लिए जीएसटी परिषद ने वित्तवर्ष 2018-19 से जून 2020 के लिए सालाना रिटर्न व समाधान विवरण दाखिल करने की तिथि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही, दो करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले करदाताओं पर वित्तवर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए सालाना रिटर्न व समाधान विवरण दाखिल करने में विलंब होने पर विलंब शुल्क नहीं लगेगा.