मुंबई: चक्रवाती तूफान निसर्ग ने महाराष्ट्र सहित मुंबई के तटीय इलाकों में कोहराम मचाया हुआ है. निसर्ग तूफान अलीबाग के तट से टकरा गया है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान निसर्ग करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया है. जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. तूफान के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर आज शाम 7 बजे तक काम बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इसी बीच रायगढ़ के कई हिस्सों में मोबाइल सेवाएं बाधित हुई हैं. रायगढ़ में चक्रवात निसर्ग को देखते कुल 13,541 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रायगढ़ की कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया कि कई हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हुई है. चक्रवाती तूफान के कारण मुंबई सहित गुजरात के अधिकतर हिस्सों में रेड अलर्ट जारी है. रायगढ़ में तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड गए हैं.
Mobile network services disrupted in some parts of Raigad district: Nidhi Choudhari, District Magistrate #Maharashtra #CycloneNisarga pic.twitter.com/oAKPtV3JoF
— ANI (@ANI) June 3, 2020
यह भी पढ़ें- Cyclone Nisarga: रायगढ़ में दिखा चक्रवात निसर्ग का तांडव, तेज हवा से बिल्डिंग के छत की टीन उड़ी
वहीं एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन.प्रधान ने बताया कि दोनों राज्यों में NDRF की करीब 43 टीमें तैनात की गई हैं। चक्रवात के रास्ते से करीब 1 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हम एक साथ दो खतरों से निपट रहे हैं, महाराष्ट्र खासतौर पर कोविड-19 का हॉटस्पॉट है. निसर्ग के चलते मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. इसलिए आम जनता से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की गई है।