Bhind Shocker: मध्य प्रदेश के भिंड में खाना बनाते समय गर्म तेल की कढ़ाई में गिरा मोबाइल, बैटरी फटने से हुआ विस्फोट, झुलसने से शख्स की मौत

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक भीषण हादसा सामने आया है. जहां पर खाना बनाने के लिए रखी गर्म तेल की कढ़ाई में जेब में रखा हुआ मोबाइल गिर गया और जिसके कारण ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में शख्स की मौत हो गई.

Credit-(Pixabay)

Bhind Shocker: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक भीषण हादसा सामने आया है. जहां पर खाना बनाने के लिए रखी गर्म तेल की कढ़ाई में जेब में रखा हुआ मोबाइल गिर गया और जिसके कारण ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ घटना लहार के वार्ड की है.

जहां पर चंद्रप्रकाश दौहरे रात को खाना बना रहे थे और उनका मोबाइल शर्ट की ऊपर के जेब में रखा हुआ था. इसी दौरान उंनका मोबाइल गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गया. मोबाइल तेल की कढ़ाई में गिरते ही मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हुआ और इसमें वे झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद एम्बुलेंस पहुंची और उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए रवाना हुई और लहार के सिविल हॉस्पिटल में उन्हें ले जाया गया और वहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में जाम होने की वजह से एम्बुलेंस को रास्ता ही नहीं मिल पाया और जिसके कारण उनकी मौत हो गई. ये भी पढ़े:Mobile Blast In Pocket: शर्ट की जेब में अचानक फटा मोबाइल, आग लगने के बाद ऐसे बचा शख्स, देखें VIDEO

बताया जा रहा है की उन्हें जब ग्वालियर के हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. तभी मौ-सेंवढ़ा के बीच सिंध नदी पर टूटे पुल पर जब एम्बुलेंस पहुंची तो वहां काफी जाम लगा हुआ था और जिसके कारण एम्बुलेंस को इंदरगढ़ , डबरा होते हुए 80 किलोमीटर का फेरा लगाकर उन्हें ग्वालियर हॉस्पिटल ले गए.

एम्बुलेंस पहुंचने में दो घंटे का समय लग गया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है की अगर समय पर उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे होते तो उनकी जान बच सकती थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे है. इस घटना के बाद दिवाली के मौके पर परिवार में मातम छा गया है.

 

Share Now

\