मॉब लिंचिंग: झारखंड में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने की 2 युवकों की पिटाई, एक की मौत-दूसरे की हालत गंभीर
बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई (Photo Credits: ANI)

रांची: एक तरह जहां देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई लड रहा है तो वहीं मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. महाराष्ट्र स्थित पालघर लिंचिंग (Palghar Lynching) केस के बाद अब झारखंड (Jharkhand) के दुमका जिले (Dumka) से मॉब लिंचिंग की बेहद दुखद घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिले के शिकारी पाड़ा और काठीकुंड थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित झिलीमिली गांव में बकरी चोरी (Goat Theft) के आरोप में दो युवकों की गांव वालों ने जमकर पिटाई कर दी. बकरी के मालिक और ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से हुई पिटाई के बाद दोनों पीड़ितों को पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पीड़ितों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालात लगातार गंभीर बनी हुई है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके तहत दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमें बकरी मालिक भी शामिल है.

बकरी चोरी के आरोप में 2 युवकों की पिटाई

ग्रामीणों द्वारा मॉब लिंचिंग की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जहां पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से दोनों युवकों को छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन उसमें से एक युवक ने दम तोड़ दिया. युवकों पर आरोप है कि उन्होंने अर्जुन रजवार नाम के एक शख्स की बकरी को गोद में उठा लिया और गांव के बाहर नदी की तरफ निकल गए. ब्राह्मणी नदी पार करने के बाद दोनों ने बकरी के मांस के लिए उसे काट डाला. इस बीच बकरी मालिक और उसके परिजनों बकरी के गायब होने पर शोर मचाना शुरू कर दिया. यह भी पढ़ें: पालघर में मॉब लिंचिंग, चोर समझकर ड्राइवर समेत 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि बकरी के गायब होते ही बकरी मालिक समेत काफी संख्या में गांव वाले दोनों युवकों के पास पहुंच गए और उन्होंने दोनों को पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई शुरू कर दी, फिर उन्होंने पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, तब तक गांव वाले दोनों युवकों को बुरी तरह से पीट चुके थे. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए बकरी मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.