मिजोरम में 30 जून तक 'टोटल लॉकडाउन', कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला
मिजोरम में 30 जून तक 'टोटल लॉकडाउन (Photo Credits: Twitter/@ZoramthangaCM)

आइजोल: कोरोनो वायरस (Coronavirus) को इस महीने के अंत तक खत्म करने के लक्ष्य के साथ, मिजोरम (Mizoram) में जोरमथांगा (Zoramthanga) के नेतृत्व वाली सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. उत्तर पूर्वी राज्य में कोरोनो वायरस महामारी संक्रमण देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले काफी कम है. मिजोरम में कोरोना वायरस के अब तक 141 कुल मामले सामने आए हैं. मिजोरम जल्द ही संक्रमण के इन मामलों से मुक्त होना चाहता है, इसलिए राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है.

मिजोरम सरकार ने पहले प्रवासियों की वापसी के कारण कोरोना के कई नए मामले सामने आने के बाद 8 जून को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी. लॉकडाउन की अवधि सोमवार, 22 जून को समाप्त होने वाली थी, लेकिन इससे पहले राज्य सरकार ने रविवार को घोषणा की कि मिजोरम कोरोना वायरस को पूरी तरह से नियंत्रण में लाने के लिए प्रतिबंधों को एक और सप्ताह तक बढ़ाया जाना जरुरी है. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच देश में अच्छी खबर, COVID-19 से संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे हैं ठीक; रिकवरी रेट 55.49 प्रतिशत पहुंची. 

मिजोरम में सामने आए कुल 141 मामलों में से 132 सक्रिय केस हैं और 9 अन्य को छुट्टी दे दी गई है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है. रविवार को केवल एक नया संक्रमण दर्ज किया गया. 8 जून को मिजोरम सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.

भारत में अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संकट के बीच "अनलॉक 1" लागू कर दिया गया है. अनलॉक 1 में कई रियायतें दी गई हैं. अधिकांश शहरों में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं. इस बीच देशभर में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है.