नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic)महामारी का प्रकोप तेजी से देश में बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के मामलो में भी तेजी बरकरार है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने रविवार सुबह कोरोना को लेकर ताजा आंकड़े जारी किये हैं. इसके अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के सबसे अधिक 15,413 नए मामले दर्ज किये गए है. साथ ही 306 लोगों की जान गई है. जबकि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के पार चली गई है. इन सबके के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. कोरोना संकट के बीच सरकार के जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है.
बता दें कि कोरोना की चपेट में आने वाले अब तक 2,27,755 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो 13,925 लोग कोविड-19 से पीड़ित थे वे ठीक हुए हैं. वहीं देश में रिकवरी रेट 55.49 प्रतिशत पहुंच गई है. यह भी पढ़ें-कोरोना का विस्फोट जारी! एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा 15,413 मामले, संक्रमितों की संख्या 4 लाख 10 हजार के पार, अब तक 13, 254 की मौत
ANI का ट्वीट-
Number of patients recovering from #COVID19 continues to increase. So far, 2,27,755 patients have been cured. During the last 24 hours, a total of 13,925 COVID-19 patients have been cured. The recovery rate has further improved to 55.49% amongst COVID-19 patients: Govt of India
— ANI (@ANI) June 21, 2020
दूसरी तरफ देश में कोरोना टेस्टिंग की जांच भी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में 1,90,730 सैंपल की जांच हुई है. सरकार की मानें तो अब तक 68,07,226 सैंपल की जांच हुई है.
गौर हो कि देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 पहुंच गई है. अगर कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें तो यह संख्या 1 लाख 69 हजार 451 है. राहत भरी खबर यह है कि 2 लाख 27 हजार 756 ठीक हुए हैं. जबकि अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 13,254 लोगों की जान जा चुकी है.