70th National Awards: मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के सम्मान, नीना गुप्ता को भी तीसरी बार नेशनल अवॉर्ड
Mithun Chakraborty | X

70th National Awards: भारत में फिल्मी जगत के सबसे प्रतिष्ठित और बड़े अवॉर्ड्स में से एक, 70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों और क्रू मेंबर्स को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया. यह सेरेमनी उन फिल्मों को सम्मानित करती है जो 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच रिलीज़ हुईं और जिन्हें सेंसर बोर्ड ने प्रमाणित किया था.

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के सम्मान

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को इस वर्ष दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया है. मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी सफर प्रेरणादायक रहा है. तीन बार नेशनल अवॉर्ड विजेता रहे मिथुन ने पुरस्कार मिलने के बाद अपनी यात्रा के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, “जब मुझे पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला था, तब मुझे लगा था कि मैं अल-पचीनो बन गया हूँ. लेकिन जब मुझे फिल्म इंडस्ट्री की असली चुनौतियों का सामना करना पड़ा, तब समझ आया कि यह सफर कितना मुश्किल है. मेरे रंग को लेकर कई बातें हुईं, लेकिन मैंने ठान लिया कि मैं अपने डांस से सबको प्रभावित करूंगा, और फिर लोग मेरे पैरों को देखेंगे, मेरा रंग नहीं.”

नीना गुप्ता को तीसरी बार नेशनल अवॉर्ड

प्रसिद्ध अभिनेत्री नीना गुप्ता को फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. यह नीना गुप्ता का तीसरा नेशनल अवॉर्ड है. उन्होंने इससे पहले 1993 में ‘बाजार सीताराम’ के लिए और 1994 में ‘वो छोकरी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था.

अन्य प्रमुख विजेता

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस बार कई अन्य बड़े सितारों और फिल्मों को सम्मानित किया गया. फिल्म 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि नित्या मेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला.

मनोज बाजपेयी को फिल्म 'गुलमोहर' के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला, जो कि उनका चौथा नेशनल अवॉर्ड है. उन्होंने कहा, “इस बार की ख़ुशी खास है, क्योंकि मेरी पत्नी इस बार सेरेमनी में मौजूद थीं.”

फिल्म इंडस्ट्री की विविधता

इस बार के नेशनल अवॉर्ड्स में हर भाषा और संस्कृति की फिल्मों को सम्मान मिला. मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला, जबकि हरियाणवी फिल्म 'फौजा' के लिए प्रमोद कुमार को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का सम्मान मिला.

अवॉर्ड विजेताओं की सूची

  • बेस्ट फीचर फिल्म: 'आट्टम' (मलयालम)
  • बेस्ट पॉपुलर फिल्म: 'कांतारा'
  • बेस्ट एक्टर: ऋषभ शेट्टी ('कांतारा')
  • बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन ('तिरुचित्राम्बलम')
  • बेस्ट डायरेक्शन: सूरज बड़जात्या ('ऊंचाई')
  • बेस्ट सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह ('ब्रह्मास्त्र')
  • बेस्ट सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री ('साउदी वेलक्का')

इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ने भारतीय सिनेमा की विविधता और गुणवत्ता को फिर से साबित किया है, जिसमें सभी भाषाओं और क्षेत्रों की फिल्मों को उचित मान्यता मिली.