
हाथरस के कस्बा सादाबाद में शुक्रवार शाम को एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई, जहां बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंककर स्कूटी समेत करीब 25 लाख रुपये के सोने के आभूषण लूट लिए. यह पूरी घटना बैंक के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुई वारदात?
शुक्रवार शाम मुरसान रोड रामनगर निवासी स्वर्णकार मनोज कुमार वर्मा अपने बेटे हर्ष वर्मा के साथ निरंजन बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे. जैसे ही वे भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे चेहरा ढके बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
बदमाशों ने स्कूटी के पीछे बैठे मनोज वर्मा को धक्का देकर गिरा दिया और उनके बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इसके बाद वे स्कूटी छीनकर फरार हो गए. स्कूटी में करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे, जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
पीड़ित की आपबीती
मनोज वर्मा ने बताया कि जब वे दुकान बंद करके लौट रहे थे, तब अचानक बदमाशों ने उन्हें रोका और धक्का दिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके बेटे की आंख में मिर्ची झोंक दी और स्कूटी लेकर फरार हो गए.
हाथरस: कैमरे के सामने कांड! आंख में मिर्ची डालकर बदमाशों ने लूटा 25 लाख का सोना और स्कूटी, वीडियो वायरल pic.twitter.com/Nj3a8rzE9E
— Shubham Rai (@shubhamrai80) February 15, 2025
उन्होंने बताया कि बदमाशों की संख्या तीन थी और स्कूटी लूटने के बाद एक बदमाश हाथरस की ओर भागा, जबकि दूसरा आगरा की तरफ फरार हो गया. वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व सीओ हिमांशु माथुर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है, लेकिन बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि लूट की इस वारदात को लेकर सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है.
इलाके में फैली दहशत
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में दहशत का माहौल है. व्यापारियों ने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की है. पुलिस ने भी व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा है.