Delhi Schools Bomb Threat Update: दिल्ली-नोएडा के 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है. स्कूलों को मिले ईमेल में मजहबी संगठन की ओर से डरावनी बातें लिखी गई थीं. सूत्रों के मुताबिक, इमेल में कहा गया था कि राजधानी समेत आस-पास के सैकड़ों स्कूलों में बम रखा हुआ है, जिसे जल्द ही ब्लास्ट कर दिया जाएगा.
अब इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल में कोई भी संदिग्ध वस्तू नहीं मिली है. हालांकि, आईपी एड्रेस की जांच में रूसी लैंग्वेज डिटेक्ट हुई है.
क्या रूस से भेजा गया है धमकी भरा ईमेल?
#Delhi - #NCR के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए. ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है. मामले में जांच जारी है. pic.twitter.com/bcHSiKvVie
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) May 1, 2024
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि स्कूलों को मिले धमकी वाला ईमेल रूस से भेजा गया था. जांच एजेंसियों को भी यही शक है कि ईमेल भेजने के लिए जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है.
फिलहाल, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस मिलकर इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. जल्द ही इस घटना का खुलासा होने की उम्मीद है.