Delhi Bomb Threats Update: शरारत या साजिश?, दिल्ली-NCR के स्कूलों में किसने फैलाया खौफ, IP एड्रेस ट्रेस करने में जुटी पुलिस
Photo- ANI

Delhi Schools Bomb Threat Update: दिल्ली-नोएडा के 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है. स्कूलों को मिले ईमेल में मजहबी संगठन की ओर से डरावनी बातें लिखी गई थीं. सूत्रों के मुताबिक, इमेल में कहा गया था कि राजधानी समेत आस-पास के सैकड़ों स्कूलों में बम रखा हुआ है, जिसे जल्द ही ब्लास्ट कर दिया जाएगा.

अब इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. दिल्ली पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल में कोई भी संदिग्ध वस्तू नहीं मिली है. हालांकि, आईपी एड्रेस की जांच में रूसी लैंग्वेज डिटेक्ट हुई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Bomb Threats: दिल्ली-NCR के 60 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, LG ने पुलिस कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, घटना की जांच जारी- Video

क्या रूस से भेजा गया है धमकी भरा ईमेल?

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि स्कूलों को मिले धमकी वाला ईमेल रूस से भेजा गया था. जांच एजेंसियों को भी यही शक है कि ईमेल भेजने के लिए जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया है.

फिलहाल, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस मिलकर इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. जल्द ही इस घटना का खुलासा होने की उम्मीद है.