शादी का झांसा देकर आरोपी एक साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म, हुई गर्भवती
शादी का झांसा देकर 24 वर्षीय आरोपी अजय छोटेलाल एक साल तक नाबालिग का शोषण करता रहा. एक साल पहले आरोपी की मुलाकात पीड़िता से हुई, उनकी दोस्ती आगे बढ़ी. जिसके बाद उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. आरोपी पीड़िता को बेवकूफ बनाकर उसका शोषण करता रहा, इस दौरान जब उसने शादी करने की बात कही तो वो टाल मटोल करता रहा.
शादी का झांसा देकर 24 वर्षीय आरोपी अजय छोटेलाल एक साल तक नाबालिग का शोषण करता रहा. एक साल पहले आरोपी की मुलाकात पीड़िता से हुई, उनकी दोस्ती आगे बढ़ी. जिसके बाद उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. आरोपी पीड़िता को बेवकूफ बनाकर उसका शोषण करता रहा, इस दौरान जब उसने शादी करने की बात कही तो वो टाल मटोल करता रहा. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने आरोपी पर शादी का दबाव डाला, लेकिन आरोपी ने शादी से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने पूरी बात अपने परिवार वालों को बता दी. लड़की के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का ऐसा ही एक मामला सामने आया था.
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर शख्स ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती