शादी का झांसा देकर आरोपी एक साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म, हुई गर्भवती

शादी का झांसा देकर 24 वर्षीय आरोपी अजय छोटेलाल एक साल तक नाबालिग का शोषण करता रहा. एक साल पहले आरोपी की मुलाकात पीड़िता से हुई, उनकी दोस्ती आगे बढ़ी. जिसके बाद उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. आरोपी पीड़िता को बेवकूफ बनाकर उसका शोषण करता रहा, इस दौरान जब उसने शादी करने की बात कही तो वो टाल मटोल करता रहा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

शादी का झांसा देकर 24 वर्षीय आरोपी अजय छोटेलाल एक साल तक नाबालिग का शोषण करता रहा. एक साल पहले आरोपी की मुलाकात पीड़िता से हुई, उनकी दोस्ती आगे बढ़ी. जिसके बाद उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. आरोपी पीड़िता को बेवकूफ बनाकर उसका शोषण करता रहा, इस दौरान जब उसने शादी करने की बात कही तो वो टाल मटोल करता रहा. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने आरोपी पर शादी का दबाव डाला, लेकिन आरोपी ने शादी से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने पूरी बात अपने परिवार वालों को बता दी. लड़की के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि कुछ दिनों पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का ऐसा ही एक मामला सामने आया था.

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर शख्स ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

आरोपी की पहचान नाबालिग से रॉंग नंबर के जरिए हुई थी. 25 बर्षीय आरोपी सुनील सोनी डेली मार्केट में सब्जी बेचता था. दो साल पहले उसकी मुलाकात नाबालिग से तब हुई जब वो 14 साल की थी. आरोपी किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने लगा. एक महीने पहले उसने अपने घर में दुष्कर्म करते हुए किशोरी का वीडियो बना लिया. नाबालिग वीडियो देखकर घबरा गई और उसने पूरी बात अपने परिजनों बता दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पॉक्सो एक्ट एक तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Share Now

\