दिल्ली में नाबालिग दिव्यांग लड़की से दुष्कर्म, 1 गिरफ्तार
प्रत्कात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 3 अप्रैल : राष्ट्रीय राजधानी में 16 वर्षीय एक दिव्यांग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. ये घटना दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले की है.

अधिकारी ने कहा, "महेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन में शनिवार सुबह करीब 8.45 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें कहा गया कि इलाके में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची." यह भी पढ़ें : MP Shocker: ऑनलाइन दोस्ती कर छात्रा को बुलाया होटल, बंधक बनाकर 3 दिन तक किया रेप

अधिकारी के अनुसार, पीड़िता को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और आरोपी, जो सराय पीपल थला में पास की एक झोंपड़ी में रहता था, उसे शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.