Nagpur Shocker: क्रिकेट खेलते समय नाबालिग के पेट पर लगी बैट, दोस्तों ने पहुंचाया हॉस्पिटल, लेकिन नहीं बची जान, नागपुर के भिवापुर की घटना से गांव में पसरा मातम
(Photo Credits Pixabay/Rep)

नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर (Nagpur) जिले से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर क्रिकेट खेलते समय एक नाबालिग की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम फ़ैल गया है. मृतक का नाम प्रणव अनिल आगलावे बताया गया है, जो भिवापुर (Bhiwapur) के राष्ट्रीय विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र था.बुधवार की शाम करीब पांच बजे प्रणव अपने दोस्तों के साथ भिवापुर महाविद्यालय के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. खेल के दौरान अचानक बॉल पर मारने के लिए जैसे ही उसने बैट (Cricket Bat) घुमाई, बैट उसके पेट पर लग गई और बैट के लगते ही प्रणव मैदान पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया.

मौके पर मौजूद दोस्तों ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से प्रणव को नज़दीकी हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है. इस ख़बर से पूरे परिवार में मातम पसर गया. ये भी पढ़े:Nagpur Tragedy: नागपुर में भाई के सामने बहन की मौत, ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में गई जान, देखें वीडियो

दो महीने पहले ही पिता का निधन

जानकारी के अनुसार, प्रणव के पिता अनिल आगलावे एक मिर्च व्यापारी थे और उनका दो महीने पहले ही निधन (Demise) हो गया था. पिता के जाने के बाद परिवार पहले से ही ग़म में था, और अब बेटे की अचानक हुई मौत ने सभी को तोड़ कर रख दिया है.

पूरे गांव में छाया मातम

इस दर्दनाक घटना से पूरा भिवापुर गांव सदमे में है. स्कूल के शिक्षकों, दोस्तों और स्थानीय लोगों ने प्रणव के निधन पर गहरा दुख जताया है.बताया जा रहा है कि खेल के दौरान बॉल मारते समय बैट उसके पेट पर ज़ोर से लगी थी. चोट इतनी गंभीर थी कि कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं.दोस्तों ने पूरी कोशिश की, लेकिन प्रणव को बचाया नहीं जा सका.