Nagpur Tragedy: नागपुर में भाई के सामने बहन की मौत, ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में गई जान, देखें वीडियो
(Photo Credits Twitter)

Nagpur Road Accident: महाराष्ट्र में नागपुर में लापरवाही के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां बेसा रोड पर एक स्कूटी पर भाई बहन- सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच सामने से जा रहे एक ट्रक को ओवरटेक करण के चक्कर में फिसलने के बाद ट्र्रक के नीचे आ गए. जिससे दोनों में युवती की मौत हो गई. गनीमत रही कि लड़की का भाई बच गया. मृतक लड़की का नाम प्रियंका मानकर  और भाई का नाम योगेश हैं.  दुख की बात है कि लड़के की लापरवाही के चलते उसके सामने ही उसकी बहन की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार प्रियंका मानकर अपने भाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर शनिवार को बैंक परीक्षा देने जा रही थी. इसी बीच बेसा के पास उसकी स्कूटी फिसल गई. जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी प्रियंका की मौत हो गई. हादसे के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मृतक लड़की पीछे बैठी. वहीं उसका भाई स्कूटी चल रहा है. इसी बीच ट्रक को ओवरटेक के करने के चक्कर में वे स्कूटी से फिसल गए. यह भी पढ़े; Nagpur Road Accident: नागपुर में बस और ऑटो-रिक्शा के बीच भीषण टक्कर, भारतीय सेना के 2 जवानों की मौत, 6 जख्मी- VIDEO

नागपुर में भीषण सड़क हादसा:

जानें पुलिस ने क्या कहा:

हादसे को लेकर नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कि दुर्घटना दोपहर में बेलतरोडी के बेसा में हुई, जब दोपहिया वाहन ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और इस दौरान फिसल गया, जिससे  स्सकूटी पर सवार लड़की और उसका भाई  फिसलकर सड़क पर गिर गए. दोनों में प्रियंका मानकर नाम की लड़की मौत हो गई.