Shocking: बिहार में पर्यटन मंत्री के बेटे ने बगीचे में खेल रहे बच्चों पर चलाई गोली, ग्रामीणों ने पीटा- मंत्री ने घटना को बताया अफवाह
(Photo Credit : ANI)

पटना, 23 जनवरी: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में रविवार को राज्य के एक मंत्री के बेटे (Ministers Son) और उनके सहयोगियों द्वारा कथित गोलीबारी (Firing) के बाद ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर (Thrashed by Villagers) दी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चुनाव के पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है ED, लेकिन हम CM चन्नी की तरह रोएंंगे नहीं: अरविंद केजरीवाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पर्यटन राज्य मंत्री नारायण प्रसाद (Bihar Tourism Minister Narayan Prasad) के पुत्र बबलू कुमार (Bablu Kumar) और ग्रामीणों के बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया कोईरीटोला में झड़प (Clash) हो गई. समाचार चैनलों पर प्रसारित फुटेज में मंत्री के बेटे को ग्रामीणों के एक समूह द्वारा पिटाई करते देखा गया. ग्रामीणों ने मंत्री के बेटे से बंदूक भी छीन ली.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "बच्चे खेत में क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान 4-5 लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. एक आदमी को बंदूक की बट से मारा और गोलियां भी चलाई. उनमें से एक नारायण (पर्यटन मंत्री) का बेटा भी था"

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा के अनुसार, मंत्री के बेटे के साथ उनके चाचा हरेंद्र प्रसाद और अन्य सहयोगी थे, जिनमें से सभी को झड़प के दौरान चोटें आई हैं. मंत्री के पुत्र का दावा है कि एक बाग पर ‘‘अतिक्रमण’’ के बारे में जानकारी मिलने पर वह अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्रत् गए थे जहां उन पर हमला किया गया. कुमार ने दावा किया कि आत्मरक्षा के लिए उनके पास मौजूद लाइसेंसी बंदूक ग्रामीणों ने लूट ली तथा उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

हालांकि, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मंत्री के परिवार के सदस्यों ने वहां क्रिकेट खेलने वाले कुछ बच्चों के साथ मारपीट की और बबलू कुमार द्वारा हवा में गोलीबारी करने पर स्थिति बिगड़ी. अस्पताल में भर्ती मंत्री के बेटे ने गोलीबारी नहीं किए जाने का दावा किया है.

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का कहना है "पथराव में दोनों पक्ष घायल हो गए हैं. वे (पीड़ित के परिजन) ईंटें फेंक रहे थे. मेरे बेटे ने फायरिंग नहीं की है बल्कि उसकी रिवॉल्वर छीन ली गई. यह सब बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है. पुलिस ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उस इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है और घटना की जांच की जा रही है.