Sabarkantha Farmers Protest: गुजरात के साबरकांठा में दूध उत्पादक किसानों ने किया आंदोलन, सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बहाया; VIDEO

गुजरात में दूध उत्पादक किसानों में काफी नाराजगी है. दूध की कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी के कारण किसानों में रोष भर गया है. जिसके विरोध में अब किसान सड़क पर सैकड़ों लीटर बहा दे रहे है.

Credit-(X,@VipendraManav)

Sabarkantha Farmers Protest: गुजरात में दूध उत्पादक किसानों में काफी नाराजगी है. दूध की कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी के कारण किसानों में रोष भर गया है. जिसके विरोध में अब किसान सड़क पर सैकड़ों लीटर बहा दे रहे है.साबरकांठा में दूध उत्पादक किसानों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बहा दिया. अरावली ज़िले में दूध उत्पादक किसानों ने दूध की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी को लेकर अपना गुस्सा खुले तौर पर जाहिर किया. मोडासा-शामलाजी हाईवे पर भी उम्मेदपुर गांव के पास किसानों ने एक दूध टैंकर को रोककर उसमें भरा सारा दूध सड़क पर फैला दिया.

किसानों का कहना है कि दूध खरीद मूल्य में 9% की वृद्धि उनके लिए अपर्याप्त है. वे कम से कम 20-25% बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VipendraManav नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Adulterated Milk: आगरा में मिलावटी दूध के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, UPFDA ने कार्रवाई करते हुए एकत्र किए नमूने

सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर बहाया

साबरकांठा में दूध की सप्लाई पर पड़ा असर

साबरकांठा ज़िले में भी किसानों के आक्रोश का असर दिखने लगा है.यहां वांटा रामपुर और बायाड तहसील के कई गांवों में किसानों ने साबर डेयरी को दूध की आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी है. किसानों ने हज़ारों लीटर दूध सड़क पर गिरा दिया, जिससे क्षेत्र में दूध की सप्लाई बाधित हो गई.

महिला किसानों का अनोखा विरोध

मोडासा तहसील के इस्रोल और उम्मेदपुर गांवों में महिला किसानों ने विरोध के एक अनूठे तरीके का सहारा लिया.उन्होंने साबर डेयरी के प्रतीक चिन्ह की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और पुतला दहन कर अपनी नाराज़गी जताई.

 

Share Now

\