Jalgaon Shocker: महिला हॉस्टल में मेंटली डिसेबल्ड छात्रा के साथ मारपीट, जलगांव जिले का CCTV फुटेज आया सामने

महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर के सरकारी महिला हॉस्टल में एक मंदबुद्धि युवती के साथ सहपाठियों ने जमकर मारपीट की.

Credit-(X,@JaiMaharashtraN)

जलगांव, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर के सरकारी महिला हॉस्टल में एक मंदबुद्धि युवती के साथ सहपाठियों ने जमकर मारपीट की. छात्रा को बेरहमी से बाल पकड़कर पीटा गया. इस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद ये मामला सामने आया है. घटना शहर के 'आशादीप हॉस्टल की बताई जा रही है. इस अमानवीय घटना की जानकारी तब सामने आई जब वहां नियुक्त एक महिला पुलिसकर्मी ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की. घटना के पूरा एक हफ्ते बाद, प्रशासन के संज्ञान में मामला आया.शिकायत के बाद जिला महिला और बाल विकास विभाग ने तुरंत एक जांच समिति गठित की.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @JaiMaharashtraN नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: मेरठ में युवक ने की छात्रा से छेड़छाड़ और उसको बाल पकड़कर पीटा, पुलिस के एनकाउंटर में आरोपी हुआ घायल, वीडियो वायरल

जलगांव के हॉस्टल में छात्रा के साथ मारपीट

सुपरिटेंडेंट पर मामले को छुपाने का आरोप

जांच के दौरान हॉस्टल की सुपरिटेंडेंट सोनिया दीक्षम पर गंभीर आरोप लगे हैं. जांच समिति की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि सुपरिटेंडेंट ने मामले को दबाने का प्रयास किया, और विभाग को समय रहते सूचित नहीं किया.जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रफिक तडवी ने मीडिया को बताया कि पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को भेजी जाएगी.

हॉस्टल और सुपरिटेंडेंट पर कई आरोप

यह पहली बार नहीं है जब हॉस्टल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठे हैं. अप्रैल माह में एक बांग्लादेशी युवती यहां से फरार हो गई थी, जो अभी तक नहीं मिली है. इतना ही नहीं, एक अन्य युवती को बिना अनुमति दो दिन बाहर रहने की इजाजत भी दी गई थी. जिसकी जानकारी सुपरिटेंडेंट ने विभाग को नहीं दी.जांच में यह भी सामने आया है कि हॉस्टल में रह रही बलात्कार पीड़िता का नाम सार्वजनिक रूप से उजागर किया गया, जो कि नियमों का उल्लंघन है. इस मामले को लेकर हॉस्टल सुपरिटेंडेंट पर संवेदनशीलता की कमी और गोपनीयता भंग करने के गंभीर आरोप लगे हैं.

 

Share Now

\