Mumbai Local Mega Block on Sunday: मुंबई की लोकल ट्रेन कल यानी 3 नवम्बर को सेंट्रल, ट्रांसहार्बर पर मेगा ब्लॉक रहेगा. जिसके चलते इन दोनों लाइन पर यात्रा करने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है. ऐसे में यदि जो यात्री इन दोनों रूट पर सफ़र करना चाहता है. वे घर से निकलने से पहले एक बार जरूर इस रूट पर यात्रा करने से बचे.
सेन्ट्रल रेलवे के घोषणा के मुताबिक़ अप और डाउन फास्ट लाइनों पर माटुंगा और मुलुंड स्टेशन के बीच सुबह 11:05 AM से 3:55 PM तक मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके अलावा, ट्रांसहार्बर लाइन की अप और डाउन लाइनों पर वाशी और नेरुल स्टेशनों के बीच पांच घंटे का मेगा ब्लॉक किया जाएगा. जो 11:10 AM से 4:10 PM तक रहेगा. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Mega Block on Sunday: मुंबई में कल मेगा ब्लॉक के चलते सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न लाइन की लोकल ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित, चेक डिटेल्स
सेंट्रल, ट्रांसहार्बर पर रविवार को रहेगा मेगा ब्लॉक:
हार्बर लाइन और वेस्टर्न लाइन पर नो मेगा ब्लॉक:
राहत वाली बात है कि मुंबई की वेस्टर्न लाइन और हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉग नहीं रहेगा. यानी इन दोनों लाइन पर यात्रा करने वाले लोगों को सफ़र करने को लेकर किसी तरफ की दिक्कत नहीं होगी.