Mumbai Local Train Mega Block on Sunday: मुंबई में कल यानी 23 जून रविवार को सेंट्रल , वेस्टर्न और हार्बर लाइन का मेगा ब्लॉक की घोषणा की गई है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लेकर विद्याविहार और सीएसएमटी से लेकर चुनाभट्टी /बांद्रा के दरम्यान ब्लॉक किया जाएगा. इसके साथ ही माहिम से गोरेगांव स्टेशन के बीच भी ब्लॉक रहेगा.
सेंट्रल लाइन पर सीएसएमटी से लेकर विद्याविहार तक अप और डाउन स्लो में सुबह 10.55 से लेकर दोपहर 3.25 तक मेगा ब्लॉक रहेगा. हार्बर लाइन पर सीएसएमटी से लेकर चुनाभट्टी/बांद्रा तक अप और डाउन लाइन पर सुबह 11.40 से लेकर दोपहर 4 बजे तक मेगाब्लॉक रहेगा. ये भी पढ़े :Kanchenjunga Train Accident: ट्रेन चालक संघों ने दावा किया कि मालगाड़ी के चालक की कोई गलती नहीं थी
इस दौरान सीएसएमटी -वडाला से लेकर वाशी /बेलापुर /पनवेल और सीएसएमटी से बांद्रा और गोरेगांव तक चलनेवाली ट्रेनें दौरान बंद रहेगी. सीएसएमटी से कुर्ला और वाशी से लेकर पनवेल के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. वेस्टर्न लाइन पर माहिम से लेकर गोरेगांव तक अप और डाउन पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक ब्लॉक रहेगा.
इस दौरान सीएसएमटी से बांद्रा, पनवेल, गोरेगांव की लोकल ट्रेनें बंद रहेगी. चर्चगेट से विरार, डहानू के दौरान ब्लॉक नहीं रहेगा. यहां की ट्रेनें शुरू रहेगी. रेलवे के रखरखाव और मेंटेनेंस के कार्य के लिए मेगाब्लॉक किया जा रहा है. रविवार होने की वजह से ट्रेन की स्थिति का पता लगाकर ही लोग घरों से निकले.