नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में NCP के अंदर हुए सियासी घमासान के बाद अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में तय की गई विपक्ष की बैठक भी टल गई है. बैठक की नई तारीख भी तय हो गई है. अब यह बैठक 17-18 जुलाई को होगी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कवायद को गति देने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टियों की आगामी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी. Maharashtra-like Political Crisis: एनसीपी के बाद अब इस पार्टी में होने वाली है बगावत? बीजेपी करने जा रही फिर खेला.
उन्होंने ट्वीट किया, " पटना में विपक्ष की सफल बैठक के बाद हम अगली बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में करेंगे. हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को पराजित करने तथा देश को आगे ले जाने वाले एक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने के अपने संकल्प को लेकर अडिग हैं."
बेंगलुरु में टली विपक्ष की बैठक
The meeting of Opposition parties is scheduled to be held on 17th-18th July in Bengaluru. All political parties which were present in the meeting held in Patna are being invited by Congress.
— ANI (@ANI) July 3, 2023
हालांकि महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच इस बैठक पर अभी भी सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्षी दलों की अगली बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार समेत पार्टी के नौ विधायकों ने रविवार को एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली. अजित पवार इस सरकार में उप मुख्यमंत्री बने हैं.
बता दें कि विपक्ष की बैठक पहले शिमला में होनी थी लेकिन गुरुवार (29 जून) को शरद पवार ने कहा कि कार्यक्रम स्थल को बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस समेत 15 से अधिक विपक्षी दलों ने गत 23 जून को पटना में बैठक की थी जिसमें उन्होंने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने और आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी.