Delhi MCD Election 2021 Results: BJP को झटका, आम आदमी पार्टी ने जीतीं चार सीट, एक कांग्रेस को
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 3 मार्च :  राजधानी दिल्ली में 28 फरवरी को हुए नगर निगम उपचुनाव के नतीजे आज यानी बुधवार को आ रहे है. वहीं वोटों की गिनती अभी जारी है. स चुनाव में 26 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. नगर निगम की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में से 3 सीट पूर्वी दिल्ली नगर निगम की हैं और 2 सीटें उत्तरी दिल्ली नगर निगम की हैं.

वहीं बता दे कि, इनमें से चार वार्ड आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने नाम कर लिया है.  चुनाव अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद से ही AAP के उम्मीदवार नगरपालिका उपचुनावों के चार वार्डों में आगे चल रहे हैं. यह भी पढ़े : Delhi MCD Bypolls 2021 Results: गुजरात के नतीजों से बीजेपी-आप के हौसले बुलंद, आज आएंगे एमसीडी के पांच वार्डों के उपचुनाव के परिणाम

वहीं दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में वार्ड नंबर 41-E (चौहान बांगर) में कांग्रेस 8323 वोटों से आगे चल रही है. कांग्रेस में खुशी की लहर, समर्थक मना रहे हैं जश्न.

पांच वार्ड उपचुनावों में आम आदमी पार्टी ने चार और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है. त्रिलोकपुरी, शालीमार बाग वार्ड, रोहिणी-C और कल्याणपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है, जबकि पूर्वी दिल्ली की चौहान बांगड़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विजयी हुए हैं.