Delhi MCD Bypolls 2021 Results: गुजरात के नतीजों से बीजेपी-आप के हौसले बुलंद, आज आएंगे एमसीडी के पांच वार्डों के उपचुनाव के परिणाम
बीजेपी और आप (Photo Credits-Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 3 मार्च 2021. गुजरात निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के लिए आज का दिन काफी खास है. राजधानी दिल्ली के एमसीडी के पांच वार्डों के उपचुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. इससे पहले 28 फरवरी को एमसीडी की पांच सीटों के उपचुनाव के मद्देनजर वोट डाले गए थे. वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

बता दें कि एमसीडी के उपचुनाव में सीधा मुकाबला बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी ही है. वोटों की गिनती के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने भी बताया कि दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना होनी है. इसके मद्देनज़र दिल्ली की उत्तरी दिल्ली निगम प्रतिभा विद्यालय मतगणना केंद्र पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. यह भी पढ़ें-Delhi MCD Bypolls 2021: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का बड़ा दावा, कहा-बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी और जनता AAP को करारा जवाब देगी

ANI का ट्वीट-

वहीं एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने जमकर मेहनत की है. वैसे एमसीडी की सत्ता में बीजेपी काबिज है इसलिए उसने इन सीटों को जीतने की पूरी कोशिश है. जबकि दिल्ली में सरकार संभाल रही आप उपचुनाव की अधिकतर सीटों को जीतने की आस लगाए बैठी है.