नई दिल्ली, 8 फरवरी 2021. राजधानी दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव को लेकर भाजपा, आम आदमी पार्टी सहित कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. इसके साथ ही सियासी बयानबाजी का भी दौर लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दुसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP Chief Aadesh Gupta) ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा एमसीडी उपचुनाव (MCD Bypolls 2021) की सभी सीटें जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) को जनता करारा जवाब देगी.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि हम निगम उपचुनाव को मुख्य चुनाव की तरह लड़ेंगे. कोरोना के समय मोदी सरकार ने दिल्लीवासियों को बचाने का काम किया, वही दूसरी ओर दिल्ली सरकार पूरे समय सोती रही. दिल्ली को अराजकतावाद की आग में झोंकना वाले लोगों का समर्थन करने के लिए केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी. साथ ही भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. यह भी पढ़ें-दिल्ली: आप नेता दुर्गेश पाठक का बड़ा आरोप, कहा- मोहल्ला सभाओं में शामिल होने वाले लोग एमसीडी में फैले बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार की खोल रहे हैं पोल
आदेश गुप्ता बोले- दिल्ली की जनता आप को करारा जवाब देगी-
हम निगम उपचुनाव को मुख्य चुनाव की तरह लड़ेंगे।
कोरोना के समय मोदी सरकार ने दिल्लीवासियों को बचाने का काम किया, वही दूसरी ओर दिल्ली सरकार पूरे समय सोती रही।
दिल्ली को अराजकतावाद की आग में झोंकना वाले लोगों का समर्थन करने के लिए केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी। pic.twitter.com/Zfv2CEvfUs
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) February 8, 2021
ज्ञात हो कि पांच वार्डों में होने वाले उपचुनाव के चलते बीजेपी ने अपनी विधायकों सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों को मैदान में उतारने की रणनीति बनाई हुई है. जबकि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और भाजपा के कई नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं. एमसीडी उपचुनाव के मद्देनजर 28 फरवरी को वोटिंग होनी है.