नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ रहे फ्रंट लाइन कोविड वारियर्स के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने बड़ा ऐलान किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा की है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों में 5 सीट कोविड वॉरियर के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि बैचलर ऑफ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) में कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए पांच सीटें रिजर्व रहेंगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कौन लोग कोविड वारियर्स के दायरे में आएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कोविड वॉरियर ' कोरोना के खिलाफ जंग में काम करने वाले आशा कार्यकर्ता और अस्पताल में काम करने वाले नर्स या डॉक्टर हैं. इनके बच्चों के लिए राष्ट्रीय कोटा में 5 सीट आरक्षित की गई हैं. मेरिट के आधार पर उनका नामांकन किया जाएगा.' कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए दे रही है लोन, अब तक 12 लाख लोगों ने उठाया पीएम स्वनिधि योजना का फायदा; जानिए योजना से जुड़ी पूरी डिटेल
Covid वॉरियर्स के बच्चों के लिए सरकार की सौगात:
Five Central Pool MBBS seats have been reserved for this category for the academic year 2020-21. https://t.co/kCe5PNXttt
— ANI (@ANI) November 19, 2020
उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) - 2020 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेडिकल काउंसिल कमेटी या MCC द्वारा ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसी दौरान मंत्री ने कहा, 'आप इस जानलेवा वायरस से छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर बच सकते हैं. डॉ हर्षवर्धन ने कहा, आप अच्छी क्वालिटी का मास्क पहन कर, सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए और हाथ की सफाई का ध्यान रख कर अपनी रक्षा कर सकते हैं और दूसरों को इसके लिए प्रेरित कर सकते हैं.'