नई दिल्ली, 19 नवंबर. देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप थमा नहीं है दूसरी तरफ आर्थिक हालात भी ठीक नहीं हैं. खासकर मजूदर वर्ग बहुत परेशान हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऐसे लोगों की मदद करने के लिए स्वनिधि योजना की शुरुआत की है. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) का फायदा बड़ी संख्या में लोग उठा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र ने 2 जुलाई को इसे शुरू किया था.
वहीं मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए 25 लाख से ज्यादा लोगों ने अर्जी दी हुई है. खास बात यह है कि अब तक 12 लाख लोगों को इस योजना का फायदा मिल चुका है. सबसे अधिक आवेदन उत्तर प्रदेश से दायर हुए हैं. यूपी से साढ़े छह लाख से अधिक लोगों ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवदेन किया हुआ है. इनमें से 3 लाख 27 हजार लोगों के आवेदन को हरी झंडी मिली है यानि उन्हें इस योजना का फायदा भी मिल चुका है. यह भी पढ़ें-PM SVANidhi Scheme 2020: मोदी मंगलवार को ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
उल्लेखनीय है कि केंद्र की इस योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जो कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण वेंडर्स अपना कारोबार छोड़कर अपने पैतृक घर वापस आ गए हैं. कई बैंक भी स्ट्रीट वेंडर्स के यहां पहुंचकर इसके बारें में लोगों को जागरूक कर रही हैं. इस योजना में शहरी और स्थानीय निकाय अहम रोल अदा कर रहे हैं.
वहीं केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है. इसलिए अगर आप पैसों की कमी के चलते रेहड़ी-पटरी नहीं लगा पा रहे हैं तो आप सरकार की इस योजना के तहत लोन बड़ी आसानी से पा सकते हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक से सीधे संपर्क करें.