PM SVANidhi Scheme 2020: मोदी मंगलवार को ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार को ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री स्‍ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर निधि (पीएम स्‍वनिधि) योजना की शुरुआत सड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले उन गरीब लोगों के लिए की गई थी, जो कोविड-19 के चलते प्रभावित हुए थे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इन लोगों ने अपनी आजीविका पुन: शुरू कर दी है और अब तक इस योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक आवेदन प्राप्‍त हुए हैं.यह भी पढ़ें-PM Narendra Modi holds Svanidhi Samvaad: पीएम मोदी ने स्वनिधि योजना के तहत के स्ट्रीट वेंडर्स को किया संबोधित, कहा- देश में पहली बार रेहड़ी-पटरी वालों को सही सिस्टम से जोड़ा गया

बयान के मुताबिक, ‘‘इनमें से 12 लाख आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है और लगभग 5.35 लाख के ऋण वितरित किये जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में 6 लाख से अधिक आवदेन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 3.27 लाख को मंजूरी दी जा चुकी है और 1.87 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों से संवाद करेंगे.