स्वीपर के लिए निकली 14 वैकेंसी, पोस्ट ग्रैजुएट, MBA, M.Tech डिग्री वालों ने भी किया अप्‍लाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

देश में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) 2017-18 में 45 साल के उच्च स्तर 6.1 प्रतिशत पर पहुंच जाने संबंधी रिपोर्ट मीडिया में सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ था जिसके बाद सरकार ने आनन-फानन में सफाई देते हुए कहा था कि यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है. यह सर्वेक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है. इस बीच देश में बेरोजगारी की हालत की तस्वीर पेश करती एक खबर तमिलनाडु (Tamil Nadu)  से सामने आई है. दरअसल, तमिलनाडु के विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) में 14 स्वीपर और सफाईकर्मी की नौकरी के लिए आवेदन मंगाए गए थे.

26 सितंबर को विधानसभा सचिवालय ने रिक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे. इन पदों पर लगभग 4,000 लोगों ने आवेदन किया. इस नौकरी के लिए उम्मीदवार को पूरी तरह फिट होना ही जरूरी योग्यता थी. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इन पदों के लिए पोस्ट ग्रैजुएट व एम.टेक, बी.टेक, एमबीए, जैसे प्रोफेशनल डिग्री रखने वाले लोगों ने भी अप्लाई किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन पदों के लिए वेतममान 15700-50000 तय किया गया है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: राज्य सचिवालय में कैंटीन के 13 वेटर पदों के लिए 7000 आवेदन, चौथी पास थी योग्यता, ग्रेजुएट और 12वीं पास को चुना गया

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कम योग्यता वाली नौकरियों में काफी पढ़े-लिखे लोगों ने आवेदन दिया हो. इससे पहले पिछले महीने खबर आई थी कि महाराष्ट्र के मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में कैंटीन वेटर के 13 पदों के लिए 7000 लोगों ने आवेदन दिया था जिनमें से ज्यादातर ग्रैजुएट थे.