कोरोना वायरस से युद्ध: भारत से मेडिकल सप्लाई मिलने पर मॉरीशस PM प्रविन्द जगन्नाथ ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविन्द जगन्नाथ ( फोटो क्रेडिट- ANI /FB)

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ रहा है. कोरोना वायरस ने ऐसा मौत का तांडव रचा है जो हजारों लोगों की जान ले चूका है. अब तक इस वायरस का तोड़ किसी के पास नहीं है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दूसरे देशों के लिए भारत एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की मांग अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश कर चुके हैं. वहीं भारत ने भी अपने मित्र देशों को हर संभव मदद करने का ऐलान भी किया है. इसी कड़ी में भारत ने बुधवार को मॉरीशस (Mauritius) और सेशेल्स (Seychelles) को कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 epidemic) से निटपने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा भेजा था. जिसके बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.

प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत सरकार की तरफ से की गई मेडिकल सप्लाई की डोनेशन के लिए धन्यवाद करता हूं। ये सप्लाई कल बुधवार 15 अप्रैल को एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से मॉरीशस पहुंची. बता दें कि इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो और इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्वीट कर के पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था. इन देशों को भी भारत ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजा था.

ANI का ट्वीट:- 

कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया के खतरा बन गया है. इस वायरस की चपेट में आने के बाद एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर इटली और चीन के बाद अब अमेरिका में नजर आ रहा है. कोरोना वायरस ने अमेरिका में जमकर कहर बरपा रहा है. वायरस के कारण अकेले अमेरिका में ही मौत का आंकड़ा 27,900 के पार हो गया है. चीन में वर्ष 2019 में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत होने के बाद से अब तक यह पूरे विश्व में फैल चुका है, जिसके चलते अब तक कुल 1 लाख 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी.