Matchbox Price Increased: पेट्रोल-डीजल पर महंगाई (Petrol-Diesel Price) की मार और सब्जियों के आसमान छूते दामों (Vegetables Price Hike) के बीच अब करीब 14 साल बाद माचिस के दाम (Matchbox Price) भी बढ़ने जा रहे हैं. माचिस के दामों में संशोधन (Matchbox Price Revised) के बाद अब माचिस की एक डिब्बी खरीदने के लिए 1 रुपए के बदले 2 रुपए चुकाने होंगे. बढ़ी हुई कीमतें आगामी 1 दिसंबर से लागू होंगी यानी 1 दिसंबर से आप माचिस की एक डिब्बी दो रुपए में खरीद सकेंगे. बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 1 दिसंबर से माचिस की कीमत 1 रुपए से बढ़ाकर 2 रुपए करने का फैसला किया है. बता दें कि इससे पहले साल 2007 में आखिरी बार माचिस की कीमत में संशोधन हुआ था, तब माचिस की कीमत बढ़ाकर 50 पैसे से 1 रुपए की गई थी.
दरअसल, माचिस की कीमत में बढ़ोत्तरी का फैसला गुरुवार को शिवकाशी में ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया है. उद्योग के प्रतिनिधियों ने माचिस के दाम बढ़ाने के पीछे हाल ही में कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी का हवाला दिया है. निर्माताओं का कहना है कि माचिस बनाने के लिए 14 कच्चे माल की आवश्यकता होती है. माचिस बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों में लाल फास्फोरस 425 रुपए से बढ़कर 810 रुपए हो गया है. इसी तरह से मोम 58 से बढ़कर 80 रुपए, बाहरी बॉक्स बोर्ड 36 रुपए से बढ़कर 55 रुपए और भीतरी बॉक्स बोर्ड 32 रुपए से बढ़कर 58 रुपए तक पहुंच गया है. इस पर डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते बोझ और बढ़ गया है. यह भी पढ़ें: Vegetable Price Hike: महंगाई की मार! गाजियाबाद में सब्जियों के आसमान छूते दामों ने बिगाड़ा किचन का बजट
नेशनल स्मॉल मैचबॉक्स मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन के सचिव वीएस सेथुरथिनम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि फिलहाल निर्माता 600 माचिस (हर बॉक्स में माचिस की 50 तीलियां) का एक बंडल करीब 270 रुपए से 300 रुपए तक बेच रहे हैं. अब उन्होंने कीमतों में संशोधन करते हुए माचिस के एक बंडल के बिक्री मूल्य को 60 फीसदी बढ़ाकर 430 रुपए से 480 रुपए तक करने का फैसला किया है. हालांकि इसमें 12 फीसदी और परिवहन की लागत को शामिल नहीं किया गया है.