POK में पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन, लोगों ने कहा 'हमें भारत में वापस मिला दो'
(Photo Credits: Twitter)

POK Protest Against Pakistan: इन दिनों पाकिस्तान की हालात बेहद खराब चल रहे हैं. अवाम भूख और गरीबी से जूझ रही है. इस बीच पाक अधिकृत कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान से भी पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठने लगी है. पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कब्जे वाली पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए गए हैं. लोग भारत के जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीरियों के लिए उपलब्ध लोकतंत्र और स्वतंत्रता की मांग करते हैं.

पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान सरकार पर उनके साथ भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां के नाराज लाग अब पीओके को भारत में मिलाने की मांग करने लगे हैं. ये भी पढें- Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ अपील, लाहौर कोर्ट पहुंचे पूर्व पीएम के रिश्तेदार

पाक अधिकृत कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान में इन दिनों वहां के लोग पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं. वहां के हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर हैं और जुलूस निकाल रहे हैं. पीओके के लोगों की मांग उन्हें भारत के लद्दाख क्षेत्र में मिला देने की है. इस मांग के तेज होते ही पाकिस्तान सरकार की नींद उड़ी है.

 

पाकिस्तानी सरकार विरोध प्रदर्शनों को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे अब तक असफल रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन पीओके में पाकिस्तानी कब्जे को लेकर बढ़ते असंतोष का संकेत है. पाकिस्तानी सरकार ने विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए हजारों सुरक्षा बलों को तैनात किया है.

कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में यह विरोध प्रदर्शन एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. विरोध प्रदर्शनों से पता चला है कि पीओके के लोग अभी भी पाकिस्तानी कब्जे के सख्त खिलाफ हैं.