
Masked Goons Brutally Beat Employee: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के कस्बा औरंगाबाद में पेट्रोल पंप पर काम कर रहे एक कर्मचारी को CNG के पैसे मांगने पर नकाबपोश गुंडों ने बेरहमी से पीट दिया. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वारदात एक दिन पहले 17 जून रात के 10:37 मिनट की हैं
नकाबपोश लोगों ने कर्मचारी को बेरहमी से पीटा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नकाबपोश कुछ युवक कर्मचारी पर ताबड़तोड़ लात-घूंसे बरसा रहे हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है या नहीं. यह भी पढ़े: Delhi Petrol Pump Loot Video: बाइक सवार लुटेरों ने बंदूक की नोक पर मुंडका में पेट्रोल पंप से लूटे पैसे, डकैती सीसीटीवी में कैद
नकाबपोश गुंडों ने सेल्समैन को पीटा
CNG के पैसे मांगने पर कार सवार नकाबपोश गुंडों ने पंप सेल्समैन को बर्बरता से पीटा। मामला UP में जिला बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद का है। pic.twitter.com/YShvBzpcRW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 18, 2025
इससे पहेल हरदोई में युवती ने सेल्समैन पर तन दी रिवॉल्वर
क्योंकि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कुछ इसी तरफ दूसरा मामला सामने आया. यहां सीएनजी डालने के दौरान सेल्समैन ने कार में बैठे लोगों से उतरने को कह दिया. जिसपर युवती ने कहासुनी के बाद सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी, साथ ही धमकी दिया कि इतनी गोली मरूँगी कि घर वाले लाश पहचानने से इनकार कर देंगे.
यूपी में यह पहला मामला नहीं
गौरतलब है कि पेट्रोल पंप पर पैसे मांगने परकर्मचारी से मारपीट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.