मणिपुर: कांचीपुर में स्कूल के बाहर मिला IED बम, मचा हड़कंप- खाली कराया गया इलाका

मणिपुर ( Manipur) की राजधानी इंफाल (Imphal) के कांचीपुर ( Canchipur) के स्कूल (school) के बाहर आईईडी बम (IED bomb ) मिला है. इस खबर के बाद चारोतरफ हड़कंप मच गया

स्कूल को खाली कराया गया ( फोटो क्रेडिट - ANI )

मणिपुर ( Manipur) की राजधानी इंफाल (Imphal) के कांचीपुर ( Canchipur) के स्कूल (school)  के बाहर आईईडी बम (IED bomb ) मिला है. इस खबर के बाद चारोतरफ हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्कूल और आसपास के इलाकों खाली करा दिया गया है. वहीं जानकारी मिलने के बाद  सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं.

गौरतलब हो कि इस महीने में मणिपुर के नोनी जिले में एक पहाड़ पर बम विस्फोट होने पर दो किशोरी बहनों की मौत हो गई थी. दोनों लड़कियां शिफ्टिंग खेती करने के लिए अपने गांव लीसोक के निकट पहाड़ पर चढ़ीं थी. मृतकाओं की पहचान अखिउना कामेई (17) और गाईखोन्लीयू कामेई (15) के रूप में हुई थी.

Share Now

\